
कोंच प्रखंड के केर पंचायत अंतर्गत ग्राम बडगांव मठिया में विद्युत चोरी मामले में शुक्रवार को जुर्माना सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधुत कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया की विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के तहत छापेमारी बडगांव मठिया गांव में की गई। जिसमें 5 लोगों पर अवैध रूप से विद्युत जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है । छापामारी के दौरान ग्राम बडगांव मठिया निवासी सुनील सिंह पिता स्व.राम प्रसाद सिंह पर 14131 रुपये, अनिल सिंह पिता स्व राम प्रसाद सिंह पर 8278 रूपये, राजेंद्र राम पिता मच्चू राम पर 8072 रूपये, कमलेश पासवान पिता स्व भुवन पासवान पर 13651 रूपये एवं धनंजय कुमार पिता रामवच्चन भगत पर 17243 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और स्थानीय कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। मौके पर विद्युत विभाग के रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, चंदेश्वर पासवान शामिल रहे। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट महताब अंसारी ,कोंच