
सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत के कुशाहन-पीपरा गांव स्थित टीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर फायर मैन और गृहरक्षक के द्वारा माक ड्रिल किया गया । अग्निशमन से आये हुए फायर मैन गुड्डू पासवान के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया । स्कूली बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन माक ड्रिल के माध्यम से किया गया । अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया । इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया । वहीं सिलेंडर से निकलें गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्लास्टिक के बाल्टी से गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया । अग्निशामक दल के गुड्डू पासवान ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है ।

जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं । यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमलोग एवं स्कूली बच्चें आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें । आग लगने के कई कारण हो सकते हैं । आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं । उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है । ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है । इनमें गैस चूल्हा जलाने के तरीके एवं इससे आग लगने पर सावधानीपूर्वक से बुझाने के नयाब तरीके बताए । साथ ही रात में खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने, सुबह किचन में प्रवेश करने से पहले अगर गैस के रिसाव का गंध आने लगे, तो सावधानी से खोलें, बिजली का स्विच न दें सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गयी । किसानों के लिए भी खेत में फसल कटनी तक बोरिंग कर पंप सेट तैयारी की हालत में रखें, खेत के आसपास बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन न करें और न ही किसी को पीने दें, बांस के खंभे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में न रखें । वहीं मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के लिए बड़ें एवं घने पीपल, पाकड़, बरगद, आदि के छायादार पेड़ होते हैं । जहां गाय जानवरों का बथान गर्मी के मौसम में बनाना अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षित होगा । जानवरों के रखने वाले घरों के नजदीक पानी की पर्याप्त मात्रा में रखना चाहिए सहित कई उपायों की भी जानकारी दी गयी ।

वहीं विद्यालय प्रबंधक दयाशंकर कुमार भट्ट ने बताया कि अग्निशामक दस्ता का यह प्रदर्शन स्कूल में प्रथम बार आयोजित किया गया है । इससे बच्चें और अभिभावक जागरूक होंगे । अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल से छात्र-छात्राएं के मन में आग के प्रति डर खत्म हुआ । वहीं आगजनी से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण तरीके भी सिख पाएं । भविष्य में ऐसी स्थिति में बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएंगे । मौके पर प्रबंधक दयाशंकर कुमार भट्ट, शिक्षका आशा साव, हनी सिंह, ज्योति दीक्षित, रागनी कुमारी, रौशनी सिंह, अर्पिता मंडल, सुमाना लायक, राजीव प्रकाश सिंह, बम सिंह, भीम कुमार, रमेश सिंह, बबिता देवी, सुनैना देवी, अग्निशमन विभाग के फायरमैन गुड्डू पासवान, गृह रक्षक दिवाकर कुमार, उमेश सिंह, चालक सतीश कुमार, समेत अन्य उपस्थित थे ।