
टिकारी संवाददाता: खेग्रामस के बैनर तले शनिवार को 9 सूत्री मांग के समर्थन में अंचल कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे खेग्रामस नेता रोहन यादव एवं माले नेता रवि कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा की आजादी से लेकर आज तक गांव में गरीबों को आशियाना झोपड़ी ही है। लेकिन उसे अब उजाड़ा जा रहा है। मनरेगा में मजदूरों को रोजगार नही मिल रहा है। गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ के अधिकारों के साथ 200 यूनिट फ्री बिजली, बुजुर्गो, विकलांगो और विधवाओ को 3000 रूपया मासिक पेंशन सरकार व्यवस्था करे।
सभी भूमहिनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा मिलनी चाहिए। अन्य वक्ताओं ने हाल के वर्षों में प्रशासन अथवा भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए प्रखंड के दरियापुर सहित अन्य तमाम जगहों में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की। धरना प्रदर्शन समाप्ति से पूर्व 9 सूत्री मांग पत्र सीओ को सौंपते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है। धरना प्रदर्शन में हरि मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अवधेश मांझी, विनेश्वर मांझी, जयराम दास, गीता देवी, पार्वती देवी, मीना देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।