
टिकारी संवाददाता: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर अनुमण्डल प्रशासन द्वारा टिकारी शहर में फ्लैग मार्च किया। टिकारी एसडीएम करिश्मा एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में टिकारी थाना की पुलिस ने शहर के सभी मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च करते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने और किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की लोगों से अपील की। थाना परिसर से निकली फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग से बेलहड़िया मोड़, नगरपालिका रोड, छावनी, दुर्गा स्थान आदि जगहों सहित संवेदनशील जगहों और मोहल्लों में भ्रमण करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए लोगों में प्रशासन का विश्वास पैदा किया।

टिकारी थानाक्षेत्र में कुल 12 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। फ्लैग मार्च ले दौरान ट्रेनी डीएसपी प्रवीण कुमार, एसएचओ श्रीराम चौधरी, इंचार्ज सीओ कुंदन कुमार, पुलिस अधिकारी विजय कुमार, विकास कुमार, सूर्येश शर्मा, ट्विंकल सिंह, उज्ज्वल कुमार सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।