फतेहपुर प्रखंड में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में प्रखंड के झुरांग, रघवाचक सहित अन्य क्षेत्रों में एसडीओ किसलय श्रीवास्तव और वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा उनकी राय ली गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने जुलूस समिति के सदस्यों से अपील की कि वे केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालें। बैठक के बाद एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।