गया सहित चार संसदीय क्षेत्र में अब तक करीब 9.23 प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घन्टे का आया रुझान

Deepak Kumar
1 Min Read
20240419 1029365283679337256607748 गया सहित चार संसदीय क्षेत्र में अब तक करीब 9.23 प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घन्टे का आया रुझान

गया (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के साथ साथ औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार की सुबह सात बजे से मत डालने का काम शुरू हो चुका है। पहले दो घन्टे में 9.23% मत डाले जा चुके हैं। अधिकृत तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सुबह के 9 बजे तक गया संसदीय क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर करीब 9% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

img 20240419 wa00081112917684897922923 गया सहित चार संसदीय क्षेत्र में अब तक करीब 9.23 प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घन्टे का आया रुझान
लाचार एवं असहाय लोगों से मतदान करवाती पुलिस
img 20240419 wa00068020283375487670715 गया सहित चार संसदीय क्षेत्र में अब तक करीब 9.23 प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घन्टे का आया रुझान

img 20240419 wa00056422356621144582890 गया सहित चार संसदीय क्षेत्र में अब तक करीब 9.23 प्रतिशत वोट पड़े, पहले दो घन्टे का आया रुझान
फतेहपुर प्रखंड के मोरहे स्थित मतदान केंद्र की तस्वीर


बता दें कि गया जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त नेतृत्व में 19 अप्रैल को मतदान का कमान संभाले हुए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल पल की सूचनाएं संकलित की जा रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पहुंच रहे हैं। अब तक किसी भी मतदान केंद्र या बूथ से किसी तरह के गड़बड़ी की सूचना नहीं है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगा है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *