Bihar Board Topper 2025 गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के जमहेता गांव निवासी रवि कुमार ने बिहार बोर्ड इंटर साइंस परीक्षा में 478 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।
रवि के पिता शिव कुमार जमहेता में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आर्थिक चुनौतियों के कारण वे स्वयं उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया। उनकी बड़ी बहन सोनी कुमारी और भाई बिक्की कुमार भी मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉपर रह चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि परिवार में शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।
रवि पटना कॉलेजिएट स्कूल से इंटर की पढ़ाई कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर राज्य में दसवां स्थान हासिल किया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
पढ़ाई के साथ व्यवसाय में भी निभाई जिम्मेदारी
रवि ने बताया कि वह नियमित रूप से 4 से 6 घंटे अध्ययन करता था और इसके साथ ही पिता की दुकान में भी सहयोग करता था। उन्होंने अपने अनुशासन और निरंतर मेहनत को सफलता का प्रमुख कारण बताया।
गांव में जश्न, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
रवि की सफलता से गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। शिक्षक भारती भूषण, अमिताभ सुमन और राजकुमार पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रवि कुमार की यह उपलब्धि दर्शाती है कि मेहनत और समर्पण के साथ किसी भी परिस्थिति में सफलता प्राप्त की जा सकती है।