देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के गया-डीडीयू रेलखंड पर मेमू ट्रेन के चालक अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद किसी तरह सहायक लोको पायलट ने ट्रेन की बागडोर संभाली। इसके बाद ट्रेन देव रोड स्टेशन पहुंची।घटना सोमवार को 63389 गया -डेहरी-ऑन-सोन मेमू सवारी गाड़ी में हुई। बताया गया कि इस ट्रेन के पायलट अनिल कुमार ट्रेन को लेकर डेहरी जा रहे थे। जैसे ही देव रोड स्टेशन पहुंचने को थी कि पायलट अनिल कुमार अचानक बेहोश हो गए। साथ में रहीं महिला सहायक लोको पायलट नेहा कुमारी इंजन को संभाल ली। इसके बाद ट्रेन को लेकर देव रोड पहुंची। इंजन में बेहोश हुए पायलट के बारे में कंट्रोल को सूचना दी। पायलट अनिल कुमार कुछ देर बेहोश रहे। इसके बाद किसी तरह सहायक पायलट नेहा और अन्य रेलकर्मी ने फर्स्ट एड दिया। पायलट अनिल कुमार बेहोशी की स्थिति से बाहर आए।
इस बाबत पूछे जाने पर एक रेलकर्मी ने बताया कि कुछ देर के लिए अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया। 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पीछे के स्टेशन पर रुक गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य क्रू नियंत्रक ए. के. राय ने magdhlive को बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद महिला पायलट नेहा कुमारी को जाखिम स्टेशन तक ट्रेन को लेकर जाने का निर्देश दिया गया। नेहा कुमारी जाखिम स्टेशन पर ट्रेन को पहुंचा दीं। श्री राय ने बताया कि गया से स्पेयर जा रहे पायलट सुभाष कुमार को महाबोधि एक्सप्रेस से जाखिम स्टेशन भेजा गया है। जो मेमू ट्रेन को जाखिम से डेहरी तक ले जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि पायलट अनिल कुमार के साथ इस प्रकार की घटना(on duty) पहले भी हो चुकी है। जब चीफ क्रू कंट्रोलर एके राय से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऐसी स्थिति पहली बार उत्पन्न हुई है। पूर्व में अनिल कुमार के साथ इस प्रकार की घटना हुई है तो हमें पता नहीं।