देवब्रत मंडल

गया जी शहर के माडनपुर कपिलधारा मोहल्ले में अवैध शराब का कारोबार कर रहे गुड्डू कुमार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 15 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई है।
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि माड़नपुर, कपिलधारा, थाना-विष्णुपद, जिला-गया जी में टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि एक अर्धनिर्मित ईंट के मकान से 912 केन बीयर, जिसकी कुल मात्रा-458.600 लीटर बीयर तथा 801 बोतल विभिन्न ब्राण्डों के विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा-335.625 लीटर जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया यहां से एक हीरो पैशन प्रो० जिसका रजि० नं० बीआर- 02 एस/6450 है। उन्होंने बताया कि एक उजले रंग का गोदरेज कम्पनी का डीप फिजर जिसका स्टोरेज वैल्यू 288 लीटर है, इसे भी जब्त किया गया है। फ्रीजर में ही बियर रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू कुमार, पिता-स्व० विजय यादव, सा०-माड़नपुर, ब्रहम्चारी बाबा रोड, थाना-विष्णुपद, जिला-गया, उम्र करीब 27 वर्ष है।

छापामार दल में मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक रितिका राज, सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार, संजीत कुमार, शशि कुमार गुप्ता, गृहरक्षक जवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे। उन्होंने बताया गिरफ्तार गुड्डू यादव ने पूछताछ में काफी कुछ स्वीकार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया इसके अलावा भोरे, थाना-मुफ्फसिल, जिला गया जी में छापामारी की गई। यहां पर एक काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल पर से एक सौ लीटर चुलाई शराब के साथ सागर प्रशांत (चालक), उम्र 25 वर्ष करीब, पिता-अजय पासवान, सा०-भोरे, थाना मुफ्फसिल, जिला-गया जी को गिरफ्तार किया गया है।