गया के चर्चित चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार को पितृशोक,सीपीआई(एम), चिकित्सा एवं साहित्य जगत में शोक

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1255615893 17690953539853002885297424867694 गया के चर्चित चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार को पितृशोक,सीपीआई(एम), चिकित्सा एवं साहित्य जगत में शोक

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), गया ने कॉम. राजनंदन शर्मा को अंतिम बिदाई दी। उनका निधन 22 जनवरी 2026 को पटना के रूबन हास्पिटल में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। कॉम. शर्मा सी.पी.आइ(एम) के संघर्षशील साथी थे और बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत रहे। वे सी.आइ.टी.यु. के सक्रिय कार्यकर्ता और जनवादी लेखक संघ के सदस्य भी थे। इनके निधन पर चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने तथा मार्क्सवादी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

शोक संदेश

गया ज़िला सी.पी.आइ(एम) ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके शोक-संतप्त परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त की गई है। कॉम. शर्मा अपने पीछे पत्नी, पुत्र मुकेश कुमार और डा. नीरज कुमार, पुत्री मंजू और पुनम और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

अंतिम बिदाई

आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को अनुग्रह पुरी कालोनी स्थित उनके कनिष्ठ पुत्र डा.नीरज की क्लिनिक में गया ज़िला सी.पी.आइ(एम) की ओर से उन्हें अंतिम बिदाई और श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी की ओर से कॉम जयवर्द्धन, कॉम पी.एन.सिंह, कॉम.शमीम अहमद, कॉम. अरविंद कुमार, कॉम अजय वर्मा, कॉम सत्येन्द्र, कॉम. उदय नारायण शर्मा और डा. अली इमाम ख़ाँ अंतिम बिदाई के कार्यक्रम में मौजूद रहे।

गया जी के शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

दोपहर बाद गया जी के विष्णुपद शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शहर के कई चिकित्सक, समाजसेवी, चिकित्सा एवं साहित्य जगत से जुड़े कई लोगों के अलावा शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े कई लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सभी ने इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *