रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिनों का मिलेगा बोनस, दशहरा के पहले भुगतान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1653312625 17527479448863857585022059794424 रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिनों का मिलेगा बोनस, दशहरा के पहले भुगतान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता-संबंधित बोनस (पीएलबी) के भुगतान को मंजूरी दे दी है, जिस पर कुल ₹1865.68 करोड़ का खर्च आएगा। यह बोनस लगभग 10.91 लाख अराजपत्रित (नॉन-गजेटेड) रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा।

जानें कौन-कौन से कर्मचारी लाभान्वित होंगे?

  • ट्रैक मेंटेनर
  • लोको पायलट
  • ट्रेन मैनेजर (गार्ड)
  • स्टेशन मास्टर
  • सुपरवाइजर
  • टेक्नीशियन
  • टेक्नीशियन हेल्पर
  • पॉइंट्समैन
  • मिनिस्ट्रियल स्टाफ
  • अन्य ग्रुप ‘सी’ स्टाफ

बोनस की मुख्य बातें

  • प्रत्येक योग्य रेलवे कर्मचारी को अधिकतम ₹17,951 की बोनस राशि मिलेगी।
  • यह बोनस हर साल दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले दिया जाता है।
  • रेलवे का 2024-25 में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, जिसमें 1614.90 मिलियन टन का रिकॉर्ड कार्गो लोड और लगभग 7.3 अरब यात्रियों का परिवहन शामिल है।
  • बोनस का भुगतान रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने और उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है।

यह फैसला न केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए आर्थिक सहारा साबित होगा, बल्कि त्योहारी मौसम में उन्हें मानसिक और वित्तीय राहत भी देगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *