अंतिम मतदाता सूची से बाहर रह गए मतदाताओं के लिए अच्छी खबर, की जा रही मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 381862697 17601940855516982578732059106517 अंतिम मतदाता सूची से बाहर रह गए मतदाताओं के लिए अच्छी खबर, की जा रही मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान

सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एवं अन्य बनाम भारत निर्वाचन मामले में आदेश के आलोक में अपील दाखिल करने हेतु प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवक एवं पैनल अधिवक्ता आपको सहयोग करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय, नयी दिल्ली ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एवं अन्य बनाम भारत निर्वाचन मामले में आदेश के तहत् विशिष्ट निर्देश जारी किए हैं, जिनमे यह अनिवार्य किया गया है कि अंतिम मतदाता सूचि से बाहर व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाए ताकि उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर अपील दायर करने में सहायता मिल सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गयाजी मदन किशोर कौशिक ने ब्लाक स्तर पर पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया जी में हेल्प डेस्क का गठन किया गया, जिसमें पैनल अधिवक्ता अखिलानंद मिश्रा ,(9572859385), सदर, अनुमंडल,, अजय कुमार सिंह (94312281100), टिकरी अनुमंडल, रविकांत(9006433716) , बथानी अनुमंडल, सुनील कुमार अग्रवाल (9470603754), शेरघाटी अनुमंडल को प्रतिनियुक्त किया गया है। ऐसे व्यक्ति जो अपील दायर करना चाहते हैं अपने ब्लाक स्तर पर प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों की सहायता ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अरविंद कुमार दास ने गया जिलेवासियों से अपील किया है कि वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची से बाहर हो गया है उनको नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रखंड स्तर पर जिले के सभी 24 प्रखंड के पारा लीगल वॉलिंटियर के द्वारा दिया जाएगा जो सूची इस प्रकार हैं। प्रखंड – शेरघाटी, दीपक कुमार ,मोबाइल नंबर 8340350542 ,प्रखंड – डोभी ,सुचित कुमार पासवान ,मोबाइल नंबर 6202380176, प्रखंड – आमस,दानिश अहमद मोबाइल नंबर 9182088375,प्रखंड – बाराचट्टी ,आशा देवी ,मोबाइल नंबर 7091266264 ,प्रखंड – बांके बाजार, विनोद कुमार यादव, मोबाइल नंबर 7488 345588 ,प्रखंड – गुरुआ,अजय कुमार सिंह ,मोबाइल नंबर ,700403936 1 प्रखंड – इमामगंज, संजय कुमार सिंह ,मोबाइल नंबर 99390 70901, प्रखंड- मोहनपुर, उमेश चौधरी ,मोबाइल नंबर 84097 76715, प्रखंड – डुमरिया ,धर्मेंद्र कुमार ,मोबाइल नंबर 9110956957, प्रखंड – बथानी, धीरेंद्र कुमार ,मोबाइल नंबर 9576231675 ,प्रखंड – अतरी,रोहित कुमार, मोबाइल नंबर 6200 136467 ,प्रखंड – मोहरा ,संतोष कुमार 911720 2920 ,प्रखंड – खिजरसराय,मनीष कुमार, 966192 6865 ,प्रखंड – टिकारी,संतान कुमार मोबाइल नंबर 9955262837, प्रखंड – परैया, परमानंद सिंह ,मोबाइल नंबर 9661462538 ,प्रखंड – कोच हीरालाल यादव ,मोबाइल नंबर 8521215516, प्रखंड – गुरारू ,मिथिलेश कुमार वर्मा ,मोबाइल नंबर 9973643968, प्रखंड – चंदौती,सूरज कुमार, मोबाइल नंबर 9709455957 ,जुल्फिकार अंसारी ,मोबाइल नंबर 8862857 129 ,संतोष कुमार ,मोबाइल नंबर 7979972074,प्रखंड – मानपुर रिजवाना परवीन ,9097751016 ,प्रखंड – बेलागंज ,मनोज कुमार मोबाइल नंबर 9934297964 ,प्रखंड – बोधगया ,अमरेश प्रसाद, मोबाइल नंबर 950477 9245, प्रखंड – वजीरगंज ,अभिनव कुमार मोबाइल नंबर 850777 6636 , प्रखंड – टंकुपा,संजय कुमार चौधरी 80028 10822 ,प्रखंड – फतेहपुर ,राजू रविदास ,मोबाइल नंबर 9934 800973, पर संपर्क कर सकते हैं

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *