दादी-पोता एक कमरे में सोए रहे, अपराधी दूसरे कमरे की खिड़की उखाड़ कर 25 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए

Deobarat Mandal

बोधगया में बुडको के अभियंता के घर लाखों की चोरी, पत्नी का इलाज कराने के लिए दोनों थे पटना में

देवब्रत मंडल

image editor output image 1478477768 17531043810247426778309481203448 दादी-पोता एक कमरे में सोए रहे, अपराधी दूसरे कमरे की खिड़की उखाड़ कर 25 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए

गया जी के बोधगया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकद रुपये चुरा लिए। घटना के वक्त एक कमरे में दादी और पौत्र दोनों सोए हुए थे। जिनके कमरे का दरवाजा अपराधियों ने बाहर से बंद कर दूसरे कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस घटना की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची। अभियंता राजीव रंजन की पत्नी नीतू सिंह ने इस घटना को लेकर एक आवेदन थानाध्यक्ष को दी है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जेई ने बताया पत्नी की ईलाज कराने के लिए पटना में थे दोनों


इस संबंध में जेई राजीव रंजन ने पूछे जाने पर बताया कि वे बुडको में जेई के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी बीमार चल रही हैं। जिन्हें लेकर वे पटना में इलाज करा रहे हैं। सोमवार की सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी उनके पुत्र ने फोन पर दी तो वे बोधगया के धंधवा रोड स्थित शिक्षक कॉलोनी में बने घर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जेई की पत्नी ने दी है थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी


इधर, नितू कुमारी सिंह पति राजीव रंजन ग्राम आंती थाना, आंती, जिला गया की मूल रूप से रहने वाली हैं। जिन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताई हैं कि सन् 2016 में बोधगया थाना अन्तर्गत धंधवा रोड, दोमुहान के शिक्षक कलौनी रोड नंबर-1 में दो मंजिला मकान बनायी हैं। जिसके उपर तल्ला पर दो कमरे को किराया पर दे रखी हैं। जबकि निचले तल्ले पर मेरे परिवार रहते हैं।

आलमारी में रखे जेवरात और नकद राशि को ले भागे अपराधी

image editor output image 1477554247 17531044057451736318705124859813 दादी-पोता एक कमरे में सोए रहे, अपराधी दूसरे कमरे की खिड़की उखाड़ कर 25 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए

नीतू सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया है कि विगत सात दिनों से इलाज के लिए वे पटना में थी। 20 जुलाई की रात सास और पुत्र बीच वाले कमरे में सोए हुए थे। अज्ञात अपराधियों ने दूसरे कमरे की खिड़की तोड़कर (उखाड़) कर करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और 25 हजार रुपए नकद आलमीरा का ताला तोड़कर चुरा लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को बताया है कि जब उनका पुत्र सुबह जागा तो अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। इसके बाद फोन पर इसकी जानकारी दी तो आसपास के लोग जुटे। जब मेन गेट खोलकर पीछे की ओर गया तो देखा कि खिड़की टूटा हुआ है। अंदर कमरे में रहे आलमारी तोड़कर रखे करीब 25 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने और नकद करीब 25 हजार रुपए चुरा लिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *