
नप की लापरवाही के कारण कूड़ों के ढेर पर आईएएस का स्वागत
टिकारी संवाददाता: जिला उप समाहर्ता आईएएस आकाश चौधरी ने मंगलवार को नप कार्यालय में कर्यपालक पदाधिकारी के पद पर योगदान किया। वर्तमान कर्यपालक पदाधिकारी अनूपा कुमारी द्वारा चौधरी को प्रभार सौंपा गया। प्रभार ग्रहण करने के बाद चौधरी ने नप के कर्मियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं उप मुख्य पार्षद सागर कुमार के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों द्वारा चौधरी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने सभी का परिचय लेते हुए क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। बता दें कि जिला पदाधिकारी द्वारा चौधरी को जिला स्तरीय व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चार सप्ताह के लिए स्वतंत्र रूप से नप का कर्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। पदभार ग्रहण करने के दौरान मपकर्मी के साथ वार्ड पार्षद नीतीश कुमार, सन्दीप सिंह, अरशद आलम, जीतनी देवी, प्रतिनिधि सुभय सिंह, गुड्डू शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, दीपक चौरसिया, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
नए अधिकारी को चुनौती नगर परिषद गठन के बाद गुटबंदी का शिकार सशक्त स्थायी समिति व बोर्ड के साथ पूरी तरह ठप्प विकास कार्य को पटरी पर लाना आकाश चौधरी के लिए पहली चुनौती होगी। वंही बकाया भुगतान को लेकर हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों की मांग पूरी करना और उन्हें कार्य पर वापस लाना दूसरी चुनौती होगी। साथ ही सबसे बड़ी चुनौती शहर से लेकर नप क्षेत्र में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न पेयजल संकट को दूर करना, विकास कार्य योजनाओं को गति प्रदान करना, बोर्ड की बैठक और पूर्व में पारित प्रस्तावों को कार्यान्वित कराना भी चुनौती भरा कार्य सावित होगा। शहर की सबसे बड़ी समस्या बेल्हड़िया मोड़ से बस स्टैंड तक दिन भर लगने वाला वाहनो का जाम, मुख्य बाजार में अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, सड़कों पर बेतरतीब फैले फुटपाथी दुकान आदि समस्याओं का समाधान के दिशा में कठोर कार्रवाई आम नागरिकों की पहली चाहत है। अब देखना यह है कि लंबे अरसे बाद कार्यपालक की कुर्सी पर विराजमान हुए आईएएस आकाश चौधरी, वार्ड पार्षदों व नागरिकों के आशाओं और उम्मीद पर कितने खरे उतरते हैं।