
गया के धनगाई थाना क्षेत्र से एसएसबी और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेटांड से 2259 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा सहित तीन तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया। गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के बिकी/भण्डारण एवं इसके कारोबार / धंधा में संलिप्त तस्करो के विरूद्ध लगातार विशेष सर्च अभियान वलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को धनगाई थाना पुलिस एवं एसएसबी के साथ संयुक्त छापामारी के दौरान धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेटांड से कुल 2259 कि.ग्रा. अवैध मादक पदाथों डोडा को बरामद किया गया है। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों तस्करो के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।