देवब्रत मंडल

हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर अब प्रत्येक घरों में मीटर लगाने का काम जारी है। इस मीटर को लगाने के लिए संबंधित एजेंसी के कर्मचारी आपके घरों तक पहुंच रहे होंगे या नहीं तो पहुंचेंगे। काफी समय पहले आपके घर तक ब्लू पाइप लगाया गया होगा। जिससे आपके घरों तक इस योजना के तहत जलापूर्ति कराई जा सके। कई घरों में इस योजना के तहत पानी पहुंच भी रहा है लेकिन अब आप कितना पानी खर्च कर रहे हैं, उस पर नजर रखने के लिए मीटर लगाया जा रहा है। आपको आगे बहुत कुछ इस योजना के माध्यम से लाभ मिलने वाले हैं।

magadhlive की टीम जो बात आपको बता रही है वो इन सभी चीजों से हटकर है। आपने देखा होगा कि कई घरों में मेन जलापूर्ति पाइप से कनेक्शन दिया गया है। इसमें संबंधित एजेंसी के द्वारा किया गया है या किसी अन्य के द्वारा किया गया था? इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि कई लोग पैसे देकर निजी मिस्त्री(private) को अच्छी खासी रकम देकर अपना काम करवाया है। इसके लिए रोड कटिंग के नाम पर भी अवैध राशि की उगाही काफी पहले ही हो चुकी है।
अब जो मिस्त्री या कर्मचारी आपके घर मीटर लगाने आ रहे हैं, ये बुडको के माध्यम से एक एजेंसी के लोग हैं। बुधवार को शहर के एक हिस्से में मीटर लगाने आए एजेंसी के इस कर्मचारी के द्वारा घर के मालिक को बताया कि उन्हें केवल तीन मीटर ही पाइप लगाने को मिला है। इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने पूछा कि इससे अधिक पाइप लगाना होगा तब जाकर घर से आपूर्ति पाइप लाइन तक पहुंचेगा। इस पर इस कर्मचारी ने कहा कि तीन मीटर से अधिक पाइप लगने पर घर मालिक को अतिरिक्त राशि व्यय करने पड़ेंगे।


इस बात की जानकारी जब बुडको के जेई जयप्रकाश से ली गई तो उन्होंने बताया कि छः मीटर पाइप एक घर के कनेक्शन के लिए दिया जाना है। इस पर कर्मचारी अपने एजेंसी से बात करने की बात कही। बुडको के जेई से जब शिवा नामक एजेंसी के ओहदेदार से बात की तो यह बात सामने आई कि हर हाल में एक घर में कनेक्शन के साथ मीटर लगाने के लिए छः मीटर पाइप जो करीब 20 फीट पाइप देना होगा। यदि कहीं किसी के घरों में इससे कम दूरी पर पाइप के साथ मीटर लगाने की आवश्यकता होगी तो कम पाइप लगेगा। बुडको के अभियंता ने एजेंसी को स्पष्ट रूप से कहा कि जनता में किसी तरह का भ्रम पैदा नहीं हो वो कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजना को समय पर पूरा करने के साथ साथ गुणवत्ता का भी ख्याल रखना होगा।