इस एटीएम मशीन से रुपये निकालने वक्त रहें होशियार, नहीं तो आप भी सेवानिवृत्त कर्मचारी की तरह हो सकते हैं शिकार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

सेवानिवृत्त कर्मचारी के एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए 40 हजार रुपए, मामले की जांच करने पहुंची पुलिस

image editor output image1298859574 17521596482558467636766526181874 इस एटीएम मशीन से रुपये निकालने वक्त रहें होशियार, नहीं तो आप भी सेवानिवृत्त कर्मचारी की तरह हो सकते हैं शिकार
पावरगंज मोहल्ले में संचालित एसबीआई का एटीएम

गयाजी। गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के एटीएम कार्ड बदल कर इनके बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच करने के लिए गुरुवार को डेल्हा थाना की पुलिस पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी से पूछताछ करने के लिए घटनास्थल पहुंची थी। पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी दया शंकर पांडेय ने डेल्हा थाना के पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं राहुल कुमार पासवान को पूछताछ में बताया कि 01 जुलाई 2025 को गया-पटना रोड स्थित पावरगंज मोहल्ले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दोपहर बाद पैसे निकालने आए थे। जब पैसे निकालने की कोशिश की तो रुपए नहीं निकले और न ही एटीएम कार्ड निकले। इस बीच एटीएम मशीन के पास खड़े एक व्यक्ति ने जब पूछा कि क्या हुआ तो श्री पांडेय ने बताया कि रुपये नहीं निकले और कार्ड फंस गया है। पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने यह भी बताया कि अंजान व्यक्ति  एटीएम मशीन के पास गया और मशीन से कार्ड निकालने की बात कही। इसके बाद एक एटीएम कार्ड उन्हें थमा दिया। जिसे वे बगैर देखे कि कार्ड उनका है या किसी और का है, उसे लेकर नई गोदाम मोहल्ले में एटीएम मशीन से पैसे निकालने चले गए। जहां उन्होंने एटीएम कार्ड का प्रयोग किया तो वहां भी पैसे नहीं निकले। पूछताछ श्री पांडेय ने पुलिस पदाधिकारी को ये बात भी बताई कि जिस मोबाइल नंबर से उनका खाता जुड़ा हुआ है, उस मोबाइल को घर पर ही छोड़ आए थे। जब घर लौटे तो मोबाइल नंबर पर 10-10 हजार रुपए चार बार निकासी के मैसेज को देखा। उन्होंने बताया उनके खाते से 40 हजार रुपए की निकासी एटीएम गिरोह के सदस्य ने कर ली है।
इसके बाद उनके पुत्र को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने टोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम को लॉक करवा दिया। इसके बाद वे एसबीआई मेन ब्रांच, गया पहुंचे और इस घटना की जानकारी बैंक के पदाधिकारी को दी। जहां से उन्हें थाना में जाकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद श्री पांडेय थाना में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसी सिलसिले में जांच के लिए डेल्हा थाना के दो पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां पीड़ित कर्मचारी श्री पांडेय व उनके पुत्र श्लोक पांडेय भी थे। जिनसे घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस एटीएम मशीन के आसपास के एक दो लोगों ने बताया कि कुछ दीन पहले एक चाय बेचने वाली के साथ इसी एटीएम मशीन से ऐसी घटना हो चुकी है। लोगों ने बताया कि पहले इस एटीएम मशीन में सिक्युरिटी गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती थी लेकिन अब नहीं लगाई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *