
बेलागंज: बेलागंज बाजार में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य सड़क पर स्थित एक घर और दुकान को निशाना बनाकर लगभग तीन लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने इतनी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया कि घर के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पीड़ित सचिन कुमार, जो स्वर्गीय रामाशंकर गुप्ता के पुत्र हैं, ने बताया कि रविवार की रात सभी परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने के कंगन, मंगलसूत्र, हार के अलावा घर में मौजूद मोबाइल दुकान से दो वीवो सेट, एक ओपो सेट, दो आईटेल सेट, और एक ओटोपी सेट सहित कुल आधा दर्जन मोबाइल फोन चुरा ले गए।
सुबह जब गृहस्वामी को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी बेलागंज थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।