देवब्रत मंडल

बोधगया थानांतर्गत पचहट्टी गांव में मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां से अवैध शराब के मामले में छः लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में विदेशी व देशी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन कुमार ने बताया कि इस गांव में की गई छापेमारी के क्रम में 6 लोगों को विदेशी एवं चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के क्रम में आदित्य कुमार, पिता- लीला यादव, विकास कुमार, पिता स्व० गोगी मांझी, संजय कुमार, पिता- भरत साव, आर्गन राज, पिता रामचन्द्र यादव, अनिल कुमार, पिता- राजकुमार यादव एवं गोल्डन कुमार, पिता – स्व० मुनेसर यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया 178 लीटर (358 बोतल) विदेशी शराब एवं 145 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी कर रही थीं।