✍️देवब्रत मंडल

गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक विधवा की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास एक कंपाउंडर दिलीप कुमार को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गई है। सिविल लाइंस थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि जिस घर से महिला का शव बरामद किया गया है वह घर कंपाउंडर दिलीप कुमार का घर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बुधवार की सुबह महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि मृत महिला दाई(नौकरानी) की काम किया करती थी।
बताया गया कि मृतक विधवा एक जनप्रतिनिधि के गोतिया की बहू है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जहर खा लेने से मौत हुई है। जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर जनप्रतिनिधि के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर के ठीक बगल में उनके दिवंगत चचेरे भाई की पत्नी रिंकी देवी रहती है। रिश्ते में भाभी लगती हैं जिनकी तबीयत खराब हो गई थी तो पास में रहनेवाले दिलीप कुमार कंपाउंडर के पास इलाज के लिए ले जाया गया था। इसके बाद देर रात महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का नाम रिंकी देवी है। जनप्रतिनिधि के पुत्र सह प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार का आरोप है कि दवा दुकानदार ने उनकी भाभी को जो दवा दी थी, उसके खाने से ही मौत हुई है। फ़िलहाल पुलिस की छानबीन जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि रिंकी देवी की मौत की असल वजह क्या है।