देवब्रत मंडल

पटना से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी के मामले में ट्रेन के टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार टीटीई धनबाद रेल मंडल में कार्यरत है। पीड़ित महिला यात्री के बयान पर गया रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए आरोपी टीटीई को पुलिस ने न्यायालय में उपस्थापित कराया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। पीड़ित महिला मूलरूप से नवादा जिले की रहने वाली है।
गया रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर कांड आंकित करते हुए आरोपी टीटीई को जेल भेज दिया गया है। घटना 29 अगस्त की रात की है।
बताया गया कि पटना से धनबाद जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से टीटीई ने टिकट बनाने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला ने जब कोच में शोर मचाई तो ट्रेन में स्कोर्ट कर रहे जीआरपी की टीम ने टीटीई को पकड़ कर गया जंक्शन पर उतार लिया। गिरफ्तार टीटीई धनबाद रेल मंडल में पदस्थापित है। जिसका नाम रोहन कुमार है। जो कि बिहार के रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र के डालमिया नगर का निवासी है।
पीड़ित महिला ने गया रेल थाना में दर्ज कराए अपनी शिकायत में बताई है कि वो पटना से गया आ रही थी। गंगा दामोदर एक्सप्रेस के कोच एस-6 में सवार थी। जब ट्रेन गया जंक्शन के पहले चाकन्द स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन में रहे टीटीई ने उनसे टिकट दिखाने को कहा। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पास टिकट नहीं था। इस पर टीटीई ने टिकट बनाने के लिए कहा। महिला ने पुलिस को बताया कि टीटीई ने उनसे कहा कि टॉयलेट के पास आओ, टिकट बनाते हैं। महिला का आरोप है कि जब वह टॉयलेट के नजदीक पैसे लेकर टिकट बनवाने के लिए गई तो टीटीई ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर उसे टीटीई ने धक्का दिया।
महिला ने बताया कि वह किसी तरह बचकर सीट पर आ गई और ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही पुलिस वालों से इस बात की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर टीटीई को पकड़ कर गया रेल थाना ले गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर टीटीई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। महिला के बारे में बताया गया कि वह नवादा जिले की रहने वाली है। जिसके ससुर बीएमपी बोधगया में नौकरी करते हैं। महिला अपने पति के साथ बोधगया में रहती है।