
आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर के सभी 18 पंचायतों में आज पंचायत स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का आयोजन पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, जीविका, पंचायती राज, और ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देना और उनके समन्वय पर चर्चा करना था।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार और पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार ने नीमी पंचायत के बगोदर में आयोजित बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, और कृषि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और इन क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाकर योजनाओं की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित संकेतकों की गहन समीक्षा की जाती है और सुधार के प्रयास किए जाते हैं।

पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय अभिसरण और समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे के बीच प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देना है। बैठक में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच, कुपोषण से संबंधित समस्याओं, संस्थागत प्रसव, विद्यालय से वंचित बच्चों को जोड़ने, आरोग्य दिवस, और एनीमिया से निपटने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बैठक के दौरान सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत लगभग 700 लोगों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की। बैठक में डायरिया से बचाव, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम, और शिक्षा से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा समुदाय भवन में बैठक का आयोजन किया, जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने धरहराकला पंचायत में भाग लिया। इन बैठकों में उपस्थित लोगों के साथ सूचकांकों को बेहतर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो उदित कुमार और मजहर कुमार ने पहाड़पुर और मोरहे पंचायतों की बैठकों में भाग लेकर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम और जीरो ड्रॉपआउट पंचायत से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की।
इन बैठकों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास कार्यों का समन्वय और सुधार सुनिश्चित करना है, जिससे फतेहपुर प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में अधिक सक्षम और सशक्त बनाया जा सके।