अजीत कुमार ,बेलागंज

बीती रात एनएच 83 पर रिसौद मोड़ के समीप पल्सर सवार अपराधियों ने पार्थ सारथी पेट्रोल पंप के मैनेजर से हथियार के बल पर 72 हजार रूपया छीन लिया। पीड़ित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने घटना के संबंध में बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़ित मैनेजर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मधुकर कुमार ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मंगलवार की रात लगभग दस बजे पंप का सेल लेकर अपने निवास चाकंद स्टेशन बाजार जा रहा था।

उसी दौरान रिसौद मोड़ के समीप पल्सर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर मेरा गाड़ी रुकवाया और मेरे साथ बिना कुछ बोले मारपीट करने लगा। जब मैने पूछा तो पिस्तौल के बाल पर मुझे कब्जा कर मेरे बाईक के डिकी को तोड़कर उसमें रखा पंप के सेल का 72 हजार रूपया निकाल लिया। जाते जाते अपराधियों ने मेरा मोबाईल और मेरे बाईक का चाबी भी लेते गया। जिसके बाद मैं किसी तरह जख्मी हालत में अपने बाईक को घसीटते हुए पेट्रोल पंप पर लौटे और पंप के मालिक और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंप के मैनेजर मधुकर कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर अज्ञात बाईक सवार अपराधियों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।