गया जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 554227281 17525886159236119119354107376753 गया जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा अपराधी गिरफ्तार
रेल थाना में गिरफ्तार आरोपी व पुलिस

गया जंक्शन पर चोर उचक्के पर निगरानी रखने और यात्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगी आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से यात्री से चुराया गया मोबाइल बरामद किया गया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया सउनि राम सेवक साथ में आरक्षी विकास कुमार, शशि शेखर, सीआईबी के प्रधान आरक्षी एस. जे. रॉय तथा साथ जीआरपी गया के अधिकारी व स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से गया रेलवे स्टेशन पर गश्त किया जा रहा था। गाड़ियों को सुरक्षित पास करा रहे थे। इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक व्यक्ति तेजी से दौड़कर भाग रहा है। शक होने पर आरएमएस कार्यालय के पास उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम सन्नी कुमार टीमला (19) पिता बुलेन्दु यादव, ग्राम झिटकौरिया, थाना उमता, जिला जहानाबाद बताया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री यादव ने बताया कि इतने में पीछे से एक यात्री दौड़ता हुआ आया। जिसे अपना नाम अजीत कुमार पिता सुदर्शन प्रजापति पता अंबालिया थाना करग़हार जिला रोहतास बताया। जिसने बताया कि वे गाड़ी संख्या 12371 से सासाराम जाने के लिए आगे जनरल कोच में चढ़ रहे थे। चढ़ने के क्रम में ही मोबाइल चोरी हो गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से यात्री का चोरी किया हुआ मोटरोला कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। जिसे मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां यात्री द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना में कांड संख्या 213/25 अन्तर्गत 303 (2),317(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत कायम किया गया। मोबाईल की अनुमानित कीमत 15,000 रुपया आंकी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *