गया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल और 50 हजार रुपये का इनामी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ अमरेन्द्र पासवान को STF और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें परैया थाना की पुलिस और STF के अधिकारी शामिल थे।
विशेष टीम को तकनीकी और पारंपरिक माध्यमों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी धर्मेन्द्र पासवान परैया थाना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेन्द्र पासवान उर्फ अमरेन्द्र पासवान, पिता भिखारी पासवान, ग्राम कमलदह, थाना परैया, जिला गया बताया।
पुराना आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अपराधी धर्मेन्द्र पासवान पर हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले निम्नलिखित हैं:
- कांड संख्या 58/02 (परैया थाना): धारा 147/148/149/302/120B IPC
- कांड संख्या 120/14 (परैया थाना): धारा 353/307/324/326 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट
- कांड संख्या 91/12 (परैया थाना): धारा 414 IPC एवं 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट
- कांड संख्या 340/12 (टिकारी थाना): धारा 395 IPC
लूट और अपहरण के केस में नामजद:
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को परैया थाना क्षेत्र के गनौरी बिगहा गांव में एक घर में हथियार के बल पर लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में परैया थाना में कांड संख्या 112/14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें धर्मेन्द्र पासवान की संलिप्तता पाई गई थी। गिरफ्तारी के डर से वह तब से फरार चल रहा था। इस केस में पूर्व में 09 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।