गया बार एसोसिएशन का चुनाव 17 अप्रैल को, बनाए गए पांच मतदान केंद्र, सुबह 7:30 बजे से मतदान होगा शुरू

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

गया बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 17 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जो दोपहर बाद 4:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद देर शाम मतों की गिनती का काम भी शुरू हो जाएगा। देर रात तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।
गया बार एसोसिएशन के सत्र 2025-27 के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर सारे अभ्यर्थियों द्वारा अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए बार के सदस्यों से मिल रहे हैं और उनसे वोट की अपील कर रहे हैं।
गया बार एसोसिएशन के भवन के ऊपरी मंजिल पर पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पांच बूथ पर विभिन्न श्रेणियों के सदस्य अपना अपना वोट देंगे।
बूथ नंबर 1, 2 और 3 पर लाइफ मेंबर मतदान करेंगे। जबकि 4 नंबर बूथ पर परमानेंट मेंबर के अलावा एडिशनल मेंबर मतदान करेंगे। वहीं बूथ नंबर 05 प्रोविसनरी मेंबर अपना मतदान करेंगे।
निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी सूचना बार के सारे सदस्यों के साथ साथ सभी अभ्यर्थियों को देते हुए मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है।

लाइफ मेंबर यहां करेंगे मतदान

बूथ नंबर – 1 (क्रम संख्या 1-361)
बूथ नंबर – 2 (क्रम संख्या 362-725)
बूथ नंबर – 03 ( क्रम संख्या 726-1115 तक)

परमानेंट और एडिशनल मेंबर यहां करेंगे मतदान

बूथ नंबर – 04 (क्रम संख्या 01-309 परमानेंट)
(01-65 एडिशनल)

प्रोविसनरी मेंबर यहां करेंगे मतदान

बूथ नंबर – 05
(01-306)
(66-130 तक एडिशनल)

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *