✍️देवब्रत मंडल

गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच बुधवार रात्रि बड़ी घटना घटी। जहां पटरी पार कर घर जा रहे दो युवकों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अजय कुमार और 24 वर्षीय मुकेश कुमार से हुई है। दोनों युवक मित्र थे और एक कोचिंग सेंटर का संचालन करते थे। अजय के मार्गदर्शन में हसपुरा में कोचिंग संचालित था। जबकि मुकेश कष्ठा स्टेशन के निकट शशि कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक गांव के उत्तर रेल पटरी को पैदल पार कर रहे थे।
इसी बीच डाउन मेन लाइन में परैया की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी पर उनकी नजर पड़ी और दोनों अप मेन लाइन की पटरी पर बचने के इरादे से दौड़कर आ गए। इसी बीच अप मेन लाइन में गया की तरफ से तेज रफ्तार से हावड़ा-मुंबई मेल आ गई। जिसकी चपेट में दोनो दोस्त आ गए। जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनो के शव क्षत-विक्षत हो गए। ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे सभी रेल पटरी और उसके आसपास बिखरे पड़े क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों ने बरामद किया। जिसके बाद शव को गांव के निकट स्थित शमसान घाट पर दाह-संस्कार किया गया।
घटना की सूचना के बाद बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने पीड़ित परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की। जहां परिजनों ने उन्हें बताया कि मृतक अजय का बीते वर्ष ही विवाह हुआ था। जिसकी पत्नी गर्भवती है। युवक अजय का चयन रेल विभाग के गैंगमैन के पद पर हो चुका था। जिसका नियुक्ति पत्र भी आ गया था। युवक को 16 अगस्त को योगदान करना था। वहीं मुकेश ने बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत शिक्षक की लिखित परीक्षा पास कर ली थी। जिससे परिजन उसके शिक्षक बनने को लेकर आशान्वित है। असमय हुई इस मर्मस्पर्शी घटना से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े दोनों युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना की जानकारी के बाद कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और उनके अभिभावक भी मर्माहत हैं।पूर्व जिला पार्षद बसपा के गया जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने पटरी व आसपास के खुले क्षेत्र को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसी घटनाएं होती है। मवेशी भी अक्सर ट्रेन की चपेट आते रहते हैं, लेकिन इस बार दो युवक इस घटना के शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि रेल विभाग को इस समस्या से सुरक्षा को लेकर कोई सकारात्मक पहल करनी चाहिए। इधर रेल प्रशासन से जुड़े एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि योजना के तहत रेल पटरियों के दोनों किनारों पर फेंसिंग करना है। बहुत जल्द ही यह कार्य प्रारंभ होने को है।
पूर्व जिला पार्षद बसपा के गया जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने पटरी व आसपास के खुले क्षेत्र को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसी घटनाएं होती है। मवेशी भी अक्सर ट्रेन की चपेट आते रहते हैं, लेकिन इस बार दो युवक इस घटना के शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि रेल विभाग को इस समस्या से सुरक्षा को लेकर कोई सकारात्मक पहल करनी चाहिए। इधर रेल प्रशासन से जुड़े एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि योजना के तहत रेल पटरियों के दोनों किनारों पर फेंसिंग करना है। बहुत जल्द ही यह कार्य प्रारंभ होने को है।