
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी में शामिल एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अलीपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 50/23 के अनुसंधान के क्रम में ट्रैक्टर को मगध मेडिकल थानाक्षेत्र के कोशडीहरा ग्राम से बरामद किया गया। चोरी की गई ट्रैक्टर कोशडीहरेया निवासी महावीर यादव के पुत्र छोटू कुमार के घर से बरामद हुआ था। मौके पर से छोटू फरार हो गया था। जबकि घटना में संलिप्त कुंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस द्वारा छोटू कुमार को कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। घटना के बाद से छोटू फरार चल रहा था। शुक्रवार को अलीपुर थानाध्यक्ष श्री शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छोटू अपने घर पर ही है। सूचना मिलते ही श्री शर्मा दल बल के साथ मगध मेडिकल थाना की पुलिस के सहयोग से छोटू को गिरफ्तार कर ली। पुलिस द्वारा पूछताछ कर छोटू को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।