टिकारी में बीज वितरण व किसानों का कार्य ठप्प

टिकारी संवाददाता: प्रखंड कृषि कार्यालय टिकारी में पदस्थापित किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के दसवें दिन आज सभी किसान सलाहकार जिलास्तरीय आंदोलन में भाग लेकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करेंगे।इस संबंध में किसान सलाहकार सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविकेश कुमार ने बताया की बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है और आगे चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है।

सरकार किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर अविलंब समायोजन सहित अन्य मांगे जबतक पूरी नही करेगी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किसान सलाहकार के हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग का सारा लाभकारी योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है। कृषि विभाग का रीढ़ कहें जाने वाले किसान सलाहकार को हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों को खरीफ योजना का लाभ नही मिल रहा है। साथ ही हड़ताल के कारण बीज वितरण, पीएम किसान सत्यापन, ई केवाईसी आदि का कार्य भी पूरी तरह ठप है। हड़ताल के समर्थन में अखिलेश कुमार, योगेंद्र कुमार, अनुज कुमार, ऋतु कुमारी, राकेश कुमार, विक्रांत कुमार, प्रमोद कुमार, राम उदय कुमार सहित सभी 23 किसान सलाहकार शामिल है।