

टिकारी संवाददाता: पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल की टीम ने बुधवार को टिकारी क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम की जांच की। जांच की सूचना के बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम संचालकों के हड़कम्प मच गया। टीम ने सर्वप्रथम पिछले माह बहेलिया विगहा में संचालित एक नर्सिंग होम में गर्भापात के दौरान महिला की मौत पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन ने अवैध नर्सिंग होम की जांच का आदेश दिया था, उसकी जांच शुरू की। लेकिन जांच के दौरान उक्त नर्सिंग होम बन्द और उसका बोर्ड गायब पाया गया। इसके बाद बगल में ही संचालित एक अन्य दुर्गा अस्पताल की जांच की। जंहा बोर्ड पर बिना डिग्री के डाक्टर और विभिन्न तरह के आपरेशन का रेट लिस्ट अंकित था। जांच के दौरान एक महिला मरीज भी भर्ती पाई गई। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ अशोक कुमार निराला ने संचालक को तत्काल अस्पताल बन्द करने की चेतावनी के साथ डाक्टर और अस्पताल का कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।