
टिकारी संवाददाता: वन विभाग, गया की टीम ने गया पुलिस के टेक्निकल सेल एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के जॉइंट ऑपरेशन में बाघ का बड़ा खाल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही टीम ने जंगली जानवरों के खाल की तस्करी में संलिप्तता की आशंका के आधार पर दो संदिग्ध तस्कर को हिरासत के लेकर पूछताछ कर रही है। इनके पास से एक आल्टो कार भी बरामद किया गया है। वन विभाग की उक्त कार्रवाई टिकारी के अंदर किला, पंचानपुर, सिंघापुर, कालेज मोड़ आदि जगहों पर की गई है। टीम अधिकारियों के अनुसार तस्करी के इस खेल में संलिप्त एक महिला की तलाश है। जो पूरे मामले का मास्टर माइंड बताया जाता है।
दो संदिग्ध से हिरासत में पूछताछ जारी, एक आल्टो कार भी बरामद


सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट एच. के गुप्ता एवं डी.एफ.ओ राजीव रंजन कुमार के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल इ कंपनी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट गया, वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता, एवं बिहार पुलिस थाना टिकारी के संयुक्त ऑपरेशन में टिकारी ब्लॉक रोड से एक अल्टो कार से तस्कर के साथ बाघ की खाल बरामद की गई है। वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता से मिली आसूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। खबर थी कि कोई व्यक्ति बाघ की खाल की डिलीवरी टिकारी थाना क्षेत्र में करने वाला है। इसी के आधार पर संयुक्त टीम अपना जाल बिछाकर तस्कर को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब हासिल की। एस.एस. वी पेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि वन विभाग गया के साथ यह सफल ऑपरेशन किया गया है जिसकी निगरानी कमांडेंट 29 वी वाहिनी एवं डीएफओ गया द्वारा की जा रही थी। टिकारी का रहने वाला तस्कर कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दे रहा था। तस्कर के ऊपर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत फॉरेस्ट ऑफिस गया में मामला दर्ज किया गया है।