कृष्ण जन्माष्टमी की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Deepak Kumar
2 Min Read
20240827 2012248260737706792772389 कृष्ण जन्माष्टमी की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। घटना की शुरुआत कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुई, जब 19 वर्षीय रंजीत कुमार को उसकी प्रेमिका ने आधी रात को हलवा खाने के लिए अपने घर बुलाया। लेकिन यह मुलाकात रंजीत के लिए भयानक अनुभव में बदल गई।

रंजीत के अनुसार, जब वह हलवा खाकर जाने लगा, तभी प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और रातभर उसकी पिटाई की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब घरवालों ने एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर रंजीत पर अत्याचार करवाया।

image editor output image664304696 17247694558393174574232629793149 कृष्ण जन्माष्टमी की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी सुबह में गुरपा थाना को मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल प्रेमिका के घर पहुंची और रंजीत को छुड़ाया। घायल रंजीत को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर ले जाया गया। लेकिन शाम को उसकी तबियत बिगड़ने पर फिर से उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। रंजीत की बहन, अंजू कुमारी, ने आरोप लगाया कि उनके भाई पर टेंगैनी गांव के दिनेश यादव ने बेरहमी से हमला किया है।

गुरपा थाना प्रभारी, राजेश पासवान ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *