
गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। घटना की शुरुआत कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुई, जब 19 वर्षीय रंजीत कुमार को उसकी प्रेमिका ने आधी रात को हलवा खाने के लिए अपने घर बुलाया। लेकिन यह मुलाकात रंजीत के लिए भयानक अनुभव में बदल गई।
रंजीत के अनुसार, जब वह हलवा खाकर जाने लगा, तभी प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और रातभर उसकी पिटाई की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब घरवालों ने एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर रंजीत पर अत्याचार करवाया।

घटना की जानकारी सुबह में गुरपा थाना को मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल प्रेमिका के घर पहुंची और रंजीत को छुड़ाया। घायल रंजीत को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर ले जाया गया। लेकिन शाम को उसकी तबियत बिगड़ने पर फिर से उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। रंजीत की बहन, अंजू कुमारी, ने आरोप लगाया कि उनके भाई पर टेंगैनी गांव के दिनेश यादव ने बेरहमी से हमला किया है।
गुरपा थाना प्रभारी, राजेश पासवान ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।