
टिकारी संवाददाता: श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण कर निजी रास्ता बनाये जाने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई है। उक्त मामला टिकारी प्रखण्ड के संडा पंचायत अन्तर्गत गुलजारबाग का है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र में कहा गया है कि दशकों से गांव में श्मशान घाट की भूमि चिन्हित है। जंहा शव का अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन गांव के ही एक ग्रामीण द्वारा उसमें मिट्टी डालकर निजी रास्ता बनाया जा रहा है। जिससे श्मशान घाट का अधिकांश भूमि अतिक्रमित हो जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध पर अतिक्रमणकारी द्वारा देख लेने व मारपीट की धमकी दी जा रही है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने मामले की जांच करते हुए श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा ने बताया कि जिनके द्वारा अतिक्रमण कर निजी रास्ता बनाया गया है उनका अन्य मार्ग है। ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है।