

टिकारी संवाददाता: शहर के आर० डी० पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 से 10 तक के चयनित बच्चों को ग्रीष्मावकाश मे समर कैंप के तहत क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क, बोध गया का भ्रमण कराया गया। जंहा बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक गुणों का विकास करना है। निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि आज जंहा बच्चे मोबाइल गेम और इंडोर गेम में अपनी क्षमताओं को संकुचित करते जा रहे हैं वहां समर कैंप का आयोजन इनके व्यक्तित्व विकास के लिए उपयुक्त है। भ्रमण के दौरान स्कूल के शैक्षिक प्रबंधक प्रणव कुमार के साथ राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों को समाज में खुलकर जीने की चाहत का आगाज है। बच्चे भी खुली हवा में सांस ले सके इसलिए ऐसा कार्यक्रम आवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों के साथ शिक्षकगण ने भी भ्रमण कर जल क्रीड़ा का आनंद प्राप्त किया ।