
टिकारी संवाददाता: टिकारी थानांतर्गत सिमुआरा पंचायत के जोगनीपुर गांव में पिछले दिनों अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों ने नशे की हालत हमला पिता पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। शनिवार को एनडीए नेताओं का एक दल घटना स्थल का दौरा किया और मारपीट में जख्मी छोटू दांगी एवं विद्यानंद दांगी के परिजनों से मिलकर घटना के कारणों की जानकारी ली। बताया गया कि दोनों जख्मी मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया में इलाजरत हैं। पीड़ित परिवार से मिले नेताओं ने कहा कि आरोपितों द्वारा एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग करते हुए पीड़ितों को फंसाया गया है।

पीड़ित परिवार से मिलने वालों में शामिल भाजपा नेता विनोद सिंह दांगी, हम के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र डांगी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुनील दांगी, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि आरोपी पक्ष अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है और गांव में कमजोर लोगों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहता है। नेताओं जिला पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं एससी एसटी ऐक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाये गए लोगों को आरोपमुक्त करने की मांग की है। नेताओं ने कहा कि इस घटना ले बाद गांव का सामाजिक वातावरण व माहौल खराब हुआ है और शराब का अवैध कारोबार करने वालो का मनोबल बढ़ा है। एससी एसटी के झूठे मुकदमे में ऐसे लोगों को फंसाया गया है जो या तो अध्ययनरत हैं या गांव से बाहर रह रहे हैं।