
टिकारी संवाददाता: मखदुमपुर में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी में तृतीय समेस्टर का परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी ने वीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित परीक्षार्थी सोनू कुमार द्वारा अलीपुर थाने में दर्ज कराए शिकायत के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 6 अप्रैल की बताई जाती है। इलेक्ट्रिकल ब्रांच का छात्र सोनू राजकीय पॉलिटेक्निक में परीक्षा दे रहा था। इस दौरान एक वीक्षक ने कदाचार करने का अरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पिटाई से परीक्षार्थी के दाहिने आंख पर काफी चोटें आयी है। घटना के बाद पीड़ित परीक्षार्थी सोनू का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में कराया गया।

इलाज कराकर लौटने के बाद सोनू ने 14 अप्रैल को अलीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। केस की जांच की जिम्मेवारी एएसआई रमैया राम को सौंपी गई है। वीक्षक सह कॉलेज के व्याख्याता कुंदन कुमुद केस दर्ज होने के बाद से छुट्टी पर चले गए हैं। व्याख्याता ने तबीयत खराब होने की वजह से 17 और 18 अप्रैल की छुट्टी को लेकर आवेदन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा है। व्याख्याता कुंदन कुमुद पर पहले भी इस तरह आरोप लग चुके हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी