
मोहनपुर प्रखंड प्रमुख दीपक सिंह और उपप्रमुख मुन्ना यादव पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमला मामले में गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो बीते दिनों 10जुलाई को मोहनपुर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख एवं उसके दो अन्य साथी स्कूल की जांच करने घुघरी गांव जा रहे थे। तभी घुघरी गांव से पहले जंगल में गाड़ी रुकवाकर करीब 10 के संख्या में रहे अपराधियों ने रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसके बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मोहनपुर में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भेजा गया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया की बीते दिनों यानी 11 जुलाई को मोहनपुर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस घटना को गंभीरता से देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया, थानाध्यक्ष बाराचट्टी, मगध विश्वविद्यालय एवं मोहनपुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। उक्त गठित एसआईटी टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त छोटु यादव, पिता तुलसी यादव,
सा० घुघरी, थाना मोहनपुर, जिला गया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।