
न्यूज डेस्क: जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत लाव पंचायत के सोवाल गांव में नियम की अनदेखी कर ईंट भट्ठा संचालन करने की शिकायत पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के साथ लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि सोवाल ग्राम में मानक के विरुद्ध ईंट भट्ठा संचालन किया जा रहा है। मंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा आवासीय क्षेत्र, सरकारी भवन व हरे वृक्ष वाले भूखंड से 800 मीटर की दूरी के उपरांत ही भट्ठा का संचालन करने, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा नई तकनीक के अनुसार भट्ठा का निर्माण करने को लेकर नया दिशा निर्देश निकाला गया है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जारी की गई दिशा निर्देश का पालन नही होने से व प्रदूषण को बढ़ावा देने से क्षेत्र के लोगो को हानि पहुंचाने की बात कही गई है। मुखिया द्वारा शिकायत कर भट्ठा संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।