
टिकारी संवाददाता: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा, टिकारी के कार्यालय में गुरुवार को नवपदस्थापित एसडीओ सह सोसायटी के पदेन अध्यक्ष सुजीत कुमार का अभिनंदन किया गया। उनके कार्यालय आगमन पर सोसायटी के सचिव जितेन्द्र मोहन राम के अगुवाई में सोसायटी के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं माला देकर सम्मानित किया। एसडीओ का पदभार ग्रहण करने के बाद रेड क्रॉस कार्यालय पहुंचे कुमार ने सोसायटी के सदस्यों का परिचय लिया और कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए इसके विकास और जरूरतमंद को मदद पर सदस्यों से चर्चा की। मौके पर विरेन्द्र कुमार सिन्हा, बृजमोहन शर्मा, संजय कुमार जैन, सचिन कुमार सिन्हा, सिंधु जैन, डा. मृत्युंजय कुमार आदि अधिकांश सदस्य मौजूद थे।