देवब्रत मंडल

ऑपरेशन सतर्क के तहत गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने लावारिस हालात में रहे बैग से विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि प्लेटफॉर्म नं 01(c), हावड़ा इंड इलेक्ट्रिक रूम के पास, 10 मीटर नीचे स्टील की कुर्सी पर तीन बैग लावारिश हालात में देखा गया। पहले काला बैग से 6 बोतल (750 ml) 4.5 लीटर ROYAL STAG PREMIER WHISKY, दूसरे काले बैग से 6 बोतल (750 ml) 4.5 लीटर ROYAL STAG PREMIER WHISKY तथा तीसरे काला थैला से 3 बोतल (750 ml) 2.25 लीटर ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKYकुल शराब 11.25 लीटर (अंग्रेजी) बरामद किया गया।बरामद शराब को राजकीय रेल पुलिस थाना, गया को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया। टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह,आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी संजीत कुमार, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना शामिल थे।
