भागने के चक्कर में शराब माफिया का स्कोर्पियो गड्ढे में गिरा, गया का शराब माफिया गिरफ्तार, औरंगाबाद का फरार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 620864564 17536275564078163559311552672587 भागने के चक्कर में शराब माफिया का स्कोर्पियो गड्ढे में गिरा, गया का शराब माफिया गिरफ्तार, औरंगाबाद का फरार

गया जी: गया जिले की मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब लेकर भाग रहे एक वाहन का पीछा करते हुए एक माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तारी के डर से स्कोर्पियो वाहन से भाग रहे माफियाओं को दबोचने के गया जिले की टीम ने औरंगाबाद जिले के मद्य निषेध विभाग की टीम से मदद ली। गया जिले के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि शनिवार की देर रात चेक पोस्ट प्रभारी, औरंगाबाद उत्पाद विभाग के सहयोग से उत्पाद थाना शेरघाटी के पदाधिकारियों के द्वारा चारपहिया वाहन स्कॉरपियों का आमस टॉल प्लाजा से पिछा किया गया। जो इमामगंज मोड से बांकेबाजार के तरफ भागा। थोडी दूर पर आमस थानान्तर्गत वाजिदपुर गांव के पास तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर रोड के बाएं तरफ वाहन गड्ढे में गिर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया वाहन की तलाशी लेने पर 17 पिट्ठू बैग में रहे कुल 325 बोतल विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 148.00 लीटर बरामद किया गया। एक व्यक्ति अमित कुमार चौधरी पिता विजय चौधरी साकिन जयपुर थाना गुरूआ जिला गया को गिरफतार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमित ने बताया कि दो व्यक्ति सुधीर यादव पिता आलोक यादव साकिन मदनपुर, थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद तथा संजीत कुमार पिता बाढो चौधरी साकिन खीरयांवा, थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद भागने में सफल रहा। दोनों की उम्र करीब 22-23 वर्ष है। उन्होंने बताया छापामार दल में बमबम कुमार निरीक्षक मो. हाबिल, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रीति कुमार, निरीक्षक डोभी चेक पोस्ट एवं उत्पाद विभाग औरंगाबाद मो. रहमत जमा अवर निरीक्षक एवं अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *