
टिकारी संवाददाता: कहते है ना जब प्यार दिल के रास्ते सिर पर चढ़ जाता है तब प्यार के ऐसे किस्से बन जाते है, जो सभी प्यार करने वालों के लिए मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसा ही मामला टिकारी में हुआ। यूपी की एक युवती ने समाज और जाति की बिना परवाह किए अपने प्यार को पाने के लिए यूपी के कुशीनगर से टिकारी पहुंच गई। यह अनोखा प्यार ऑनलाइन लूडो का कमाल है। कुशीनगर के युवती को टिकारी के युवक से प्यार
ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते हुआ। मामले की जानकारी युवक युवती के परिवार वालों के होते ही दोनो हक्के बक्के रह गये। दोनो के स्वजन आखिरकार प्यार के आगे झुक गये और दोनो की शादी रचा दी। शहर के रहने वाले पंकज चौधरी ऑनलाइन लूडो खेलता था। इसी क्रम में यूपी के कुशीनगर के तिलकनगर क्षेत्र के नेहा से सम्पर्क हुआ। दोनो के बीच बातचित शुरू हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा। प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेहा पंकज के साथ उसके घर पहुंच गई व शादी करने जिद पर अड़ गए। वहीं इसके उलट नेहा के परिजन नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज करा दी। यूपी पुलिस नेहा को ढूंढते हुए टिकारी पहुंच गई जहां दोनो के बीच शादी होने और साथ रहने की जानकारी मिली। नेहा के स्वजनों ने उसको मनाकर वापस घर ले जाने का अथक प्रयास किए। लेकिन वह एक न सुनी। दोनो के बालिग होने की स्थिति में पुलिस बैरंग वापस लौट गई। बहरहाल लूडो खेलते हुए प्यार और फिर सात फेरे लेने की चर्चा टिकारी में जोरो पर है।