
टिकारी संवाददाता: हिंदी दिवस पर टिकारी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस एन सिन्हा कालेज, राज इंटर महाविद्यालय, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर सहित अन्य सरकारी संस्थानों में छात्रों के बीच वाद-विवाद, हिन्दी लेखन, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वंही आर०डी० पब्लिक स्कूल में व्याख्यान के साथ रंगारंग कार्यक्रम हुआ। छात्रों और शिक्षकों ने हिंदी के महान विभूतियों एवं साहित्य सेवा के लिए सर्वस्व समर्पित हिंदी के लेखक, कवि एवं नाटकारों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त किया। निदेशक ई० विक्रमादित्य सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश, समाज एवं व्यक्ति का विकास उसके मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा के विकास से ही सम्भव है।
उस राष्ट्र को तब तक गुलाम नहीं बनाया जा सकता जब तक उसके भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को नष्ट न कर दिया जाए। इस अवसर पर भारतेंदु हरिशचंद्र, रामधारी सिंह दिनकर, जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदनपंत एवं सुभद्रा कुमारी चौहान का भी प्रमुख कविताओं का पाठ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उप-प्राचार्या एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। इसी प्रकार एम. सी. एच. में हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए निदेशक अनूप कुमार अनुपम ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत पर बहुत भाषाई एवं संस्कृतिक आक्रमण हुआ। लेकिन हिंदी भाषा को कोई भी मिटा नहीं सका। यही कारण है कि भारत आज स्वतंत्रता के साथ अपने सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। वंही नेशनल पब्लिक स्कूल में निदेशक अभिषेक रंजन की अध्यक्षता और प्राचार्य सविता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों के बीच हिंदी दिवस मनाया गया।