मां के इलाज के लिए नाबालिक बेटा अपना किडनी बेचने पहुंचा अस्पताल, वीडियो वायरल

Deepak Kumar
4 Min Read

दो दिन बाद यानी 14 मई को पूरी दुनिया मदर्स डे मनाएगी। मां शब्द ही ऐसा है, जिसमें पूरी दुनिया समा सकती है। लेकिन मदर्स डे से पहले एक बच्चे की बात, जिसने भी सुनी; वह अपने आंसू नहीं रोक पाया। दरअसल यह मामला राजधानी रांची की है जहां एक बेटे ने अपनी मां को तकलीफ में देखा तो उससे रहा नहीं गया. और वह अपनी मां की इलाज के लिए अपनी किडनी बेचने अस्पताल पहुंच गया।

वीडियो नीचे 👇

अपनी मां की इलाज के लिए किडनी बेचने अस्पताल पहुंचे किशोर दीपांशु बिहार के गया जिले का रहने वाला है जो रांची के एक होटल में मजदूरी का काम करता है। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि उसे अपनी मां के इलाज के लिए किडनी बेचना है. इस पर डॉक्टरों ने समझाया कि ऐसा करना अपराध है लेकिन फिर भी दीपांशु अपनी बात पर अड़ा रहा। उन्होंने डॉक्टरों को अपनी पीड़ा भी बताई।

दीपांशु ने बताया कि पिताजी का बचपन में ही देहांत हो गया है और घर में मां अकेली है। वह अपनी मां को खोना नहीं चाहता है। दीपांशु ने डॉक्टर को बताया कि वह रांची के एक होटल में मजदूरी करके अपना पेट पाल रहा है और इसी बीच अचानक खबर मिली कि मां के पैर टूट गए है और इलाज के लिए काफी पैसे खर्च होंगे। मां के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसे लेकर वह निजी अस्पताल पहुंचा ताकि किडनी बेच सकें।

दीपांशु ने रिम्स के डॉ विकास सुनाई पूरी कहानी

रिम्स अस्पताल के डॉक्टर विकास और गया का नाबालिग दीपांशु

इधर, दीपांशु के अस्पताल पहुंचकर किडनी बेचने की बात सुनते ही अस्पताल के कर्मचारी सहम गए। सभी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ा रहा। इधर, एक कर्मचारी ने बच्चे के इस फैसले की जानकारी रांची रिम्स के रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में अपनी सेवा दे रहे डॉ विकास को दी। जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चे (दीपांशु) को रिम्स बुलाकार समझाया कि किडनी बेचना दंडनीय अपराध है। डॉक्टर ने बेहतर इलाज की बात करते हुए दीपांशु को कहा कि वह अपनी मां को रांची रिम्स ले आए. वहीं डॉक्टर की बात मानकर वह अपनी मां से मिलने बिहार के गया जिले गया है।

इधर, दीपांशु की विवशता का कोई दलाल फायदा ना उठा लें साथ ही उसकी किडनी ना निकाल लें, इसे लेकर डॉ विकास ने दीपांशु का एक वीडियो ट्वीटर पर भी शेयर किया है। डॉक्टर ने दीपांशु की पीड़ा सुनने के बाद उसकी मां के इलाज में मदद करने का फैसला लिया. दीपांशु का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते ही वायरल हो गया। इधर वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर विकास कुमार कहा कि लड़के की मदद करने के लिए अन्य अधिकारियों से बात करेंगे जिससे उसकी मां का इलाज किया जा सकें।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *