Report By: Deepak Kumar

गया: मोबाइल ट्रेड एसोसिएशन गया के 2025-2027 सत्र के लिए चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस चुनाव में संजीव बरनवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि पीयूष गुप्ता को सचिव और श्याम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकारी समिति में शामिल नए सदस्य
इसके अलावा, संगठन की कार्यकारी समिति के लिए राकेश कुमार, दीपक कुमार, साहिल कुमार और शंकर कुमार को सदस्य के रूप में चुना गया। इन सभी पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों को व्यापारिक समुदाय का पूरा समर्थन मिला। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जो एक निजी प्रतिष्ठान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस समारोह में मोबाइल ट्रेड एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
व्यापारियों को मजबूत संगठन का आश्वासन
इस अवसर पर संजीव बरनवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एसोसिएशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। सचिव पीयूष गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन व्यापारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा सक्रिय रहेगा और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर एसोसिएशन को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।