देवब्रत मंडल

गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मां-बेटा की जोड़ी 11 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ी गई है, जबकि तीन अन्य तस्कर 245 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार शराब तस्करों की जानकारी
- विनय यादव, पिता इन्ददेव यादव, ग्राम जबड़ा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा, उम्र 40 वर्ष
- पंकज कुमार, पिता रामश्रय विश्वकर्मा, ग्राम जैगिर टोला अंजनियां टाढ़, थाना बाराचट्टी, जिला गया, उम्र 21 वर्ष
- शांति देवी, पति नरेश चौधरी, ग्राम चिल्लोर, थाना गुरुवा, जिला गया, उम्र 46 वर्ष
- चितरंजन कुमार, पिता नरेश चौधरी, ग्राम चिल्लोर, थाना गुरुवा, जिला गया, उम्र 22 वर्ष
- राजेंद्र कुमार, पिता डोमन यादव, ग्राम जबड़ा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा
बरामद शराब और वाहन
- कुल मिलाकर 245 लीटर देसी शराब और 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
- तीन मोटरसाइकिल भी जप्त किए गए हैं।
कार्रवाई की जानकारी
- उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल के सदर उत्पाद थाना के अधिकारियों ने छापामारी कर शराब तस्करों को पकड़ने का काम किया है।
- छापामारी दल में शामिल अधिकारी और जवानों ने अपनी भूमिका निभाई है।