तीन बार्ड पार्षदों के निष्कासन पर भड़के 15 पार्षद, बैठक का किया बहिष्कार

टिकारी संवाददाता: नगर परिषद, टिकारी का सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि बैठक में चर्चा के लिए लाए गए 14 प्रस्तावों में से किसी तरह 10 पर ही चर्चा हो सकी। उसके बाद हंगामा को देखते हुए बैठक स्थगित कर दिया गया। मुख्य पार्षद अजहर इमाम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में परिषद कार्यालय में आरओ वाटर लगाने, पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण करने, तालाब पोखर की उड़ाही एवं जीर्णोद्वार करने, अस्मशान घाट पर शवदाह गृह एवं शेड निर्माण करने, सभी वार्ड में नल जल की व्यवस्था ठीक करने, कुआं का जीर्णोद्धार करने, वार्डों में ढक्कन सहित नाली के निर्माण करने, स्टील धातु युक्त टैंकर की खरीदारी करने एवं नगर परिषद कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन से कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। लेकिन जब शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने प्रस्ताव पर सदन में पक्ष और विपक्ष में बहसबाजी शुरू हो गयी। अधिकांश वार्ड पार्षद पहले नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करने के पक्ष में थे। लेकिन मुख्य पार्षद सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाने के पक्ष में थे। फिर क्या था दोनो तरफ से गरमागरम बहस शुरू हो गया। इसी क्रम में मुख्य पार्षद ने तीन वार्ड पार्षदों के सदन से निष्कासित करने का फरमान सुना दिया। इसपर उप मुख्य पार्षद सहित 15 पार्षद विरोध में सदन से बाहर निकल गए और नारेबाजी शुरू कर दी। बैठक का संचालन कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी आकाश चौधरी ने बीच बचाव करने का अथक प्रयास किया, लेकिन मामला नही सुलझा। जिसके बाद बीच मे ही बैठक स्थगित कर दी गयी।
बोर्ड की बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान कुछ बातों को लेकर हंगामा के बाद कई वार्ड पार्षदों ने बैठक का वॉकआउट कर दिया। हंगामा के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।
– आकाश चौधरी
कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद, टिकारी
तीन पार्षद के निष्कासन पर सौंपा पत्र

उप मुख्य पार्षद सागर कुमार द्वारा सदन की गरिमा का हवाला देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है। साथ ही बहुमत वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद द्वारा बैठक के दौरान सदन में तानाशाही रवैया अपनाने की शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीओ से की है। उक्त पत्रों पर हस्ताक्षर बनाने वालों में उप मुख्य पार्षद के अलावे वार्ड पार्षद सन्दीप सिंह, अशोक कुमार, सोनी देवी, अनिरुद्ध शर्मा, कुंती देवी, लक्ष्मी देवी, जीतनी देवी, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, अरशद आलम, सन्ध्या गुप्ता, शशिकांत कुमार, निर्मला देवी, ममता चौरसिया व रंजू देवी का नाम शामिल है।