देवब्रत मंडल
गया जिला की मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक महिला को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। महिला को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़ा है। विभाग गिरफ्तार आरोपी महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। गया जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रिय रंजन ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभ बाजार के पास छापेमारी की गई तो मुन्नी देवी नामक एक महिला को 256 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नी देवी, पति सुबेदार चौधरी साकिन शोभ बाजार थाना बाराचट्टी जिला गया हैं। उन्होंने बताया जप्त विदेशी शराब की कुल 256 बोतल है। मात्रा लगभग 117.125 लीटर है। उन्होंने बताया छापामार दल में थानाध्यक्ष सह-निरीक्षक मद्यनिषेध प्रभात विद्यार्थी, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार साह, मद्यनिषेध महिला सिपाही शान्ति कुमारी, निक्की कुमारी एवं गृह रक्षक शामिल थे।