देवब्रत मंडल

नगर निगम गया जी के अभियंता अपने कर्तव्यों के प्रति इतने लापरवाह हैं कि समय से अपने कार्यालय पहुंचना उचित नहीं समझते हैं। ऐसे में कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन ससमय नहीं हो रहा है। इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद नगर आयुक्त ने 19 दिसंबर को अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। पाया कि कार्यालय में ताला बंद है। अभियंता गायब हैं। अभियंताओं को इस तरह की लापरवाही बरतने के आरोप में नगर आयुक्त ने कई अभियंताओं के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। साथ ही इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त ने निरीक्षण में पाया कि कार्यालय का ताला बंद है। सहायक अभियंता गौरव सिन्हा, सुश्री सोनम सोनम सिंह, सुश्री अनामिका, सुश्री अम्बिका प्रियदर्शी को कार्यालय को बिना कोई सूचना दिए गायब(अनुपस्थित) हैं। बगैर पूर्व सूचना के कार्यालय से गायब रहने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश लेखा शाखा के पदाधिकारी को दिए हैं। साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
