निखिल को मिला ऑल इंडिया रैंक 94वां

टिकारी संवाददाता: यूपीएससी की परीक्षा में टिकारी के लाल ने परचम लहराया है। संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी किया। गया जिले के टिकारी शहर के तिताईगंज मोहल्ला के रहने वाले निखिल कुमार द्विवेदी ने यूपीएससी की सीएपीएफ-एसी की परीक्षा में पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। निखिल को ऑल इंडिया रैंक 94वां प्राप्त हुआ है।
निखिल ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई डीएवी, कैंट एरिया से तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीएचयू से की है। निखिल के पिता संजीव कुमार द्विवेदी सीआईएसएफ से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं। पिता से मिली प्रेरणा के बाद निखिल ने देश सेवा में जाने का निश्चय किया। निखिल बताते हैं कि पिता के अलावा भाई सौरव द्विवेदी और उज्जवल द्विवेदी ने काफी सहयोग किया। यूपीएससी ने सात अगस्त, 2022 को लिखित परीक्षा, 23 मार्च, 2023 को फिजिकल और 20 जुलाई, 2023 को इंटरव्यू दिया था। फाइनल मेरिट की घोषणा सात अगस्त, 2023 को जारी की गई है।
घर पर रहकर की तैयारी
निखिल 2020 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। घर की विकट परिस्थिति के बीच निखिल ने समय निकाल कर पढ़ाई जारी रखी। निखिल की मां सुमन द्विवेदी गंभीर रोग से ग्रसित हैं। मां की देखभाल के साथ – साथ पढ़ाई कर देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक में सफलता हासिल की है। घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे दूसरे छात्रों के लिए निखिल प्रेरणा स्त्रोत हैं। निखिल की सफलता पर अनिल द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अविनाश कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।